साइना की बायोपिक में बॉडी डबल का यूज नहीं करेंगी परिणीति, हर शॉट खुद शूट करेंगी

परिणीति चोपड़ा काफी वक्त से साइना नेहवाला की बायोपिक की शूटिंग कर रही थीं। हाल ही में सेट पर उनके कंधे में चोट लगी, जिसके बाद से वे शूटिंग नहीं कर रही हैं। एक मुलाकात में उन्होंने बताया, ‘मैं अभी रेस्ट कर रही हूं। क्योंकि आने वाले हफ्तों में, नेहवाल की भूमिका निभाने के लिए अभ्यास और रिहर्सल टफ होने जा रही है।’ फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस फिल्म के लिए परिणीति किसी बॉडी डबल का यूज नहीं करने वाली हैं। डायरेक्टर अमोल गुप्ते चाहते हैं कि फिल्म में वास्तविकता ज्यादा रहे इसलिए परिणीति खुद ही मैच के दौरान का हर शॉट खुद ही शूट करेंगी।