आलिया भट्ट रविवार (15 मार्च) को 27 साल की हो गईं। इस मौके पर उनकी बहनों पूजा और शाहीन ने खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। पूजा ने सोशल मीडिया पर आलिया के साथ अपने कुछ फोटोज शेयर किए तो वहीं शाहीन ने 'बहन' की परिभाषा बताते हुए इस बारे में एक लंबी पोस्ट लिख छोटी बहन को बर्थडे विश किया। पूजा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'तब, अब और हमेशा... हैपी बर्थडे आलिया।'
शाहीन ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'बहन। वो आपका दर्पण होती है, संभावनाओं की दुनिया बनकर आपके साथ चमकती है। वो आपकी गवाह है जो आपको आपके सबसे बुरे और सबसे अच्छे में देखती है और फिर भी आपसे प्यार करती है। वो शरारतों में आपकी हिस्सेदार है, आधी रात की आपकी साथी, ऐसी कोई जो जानती है कि आप कब मुस्कुरा रहे हैं, यहां तक कि बुरे दौर में भी। वो आपकी शिक्षक है, आपकी वकील है, आपकी व्यक्तिगत प्रेस एजेंट, यहां तक कि आपकी मनोचिकित्सक भी। कभी-कभी वो इस बात का कारण भी बनती है, जब आप सोचते हैं कि काश आप एकमात्र बेटी होती। मेरी सबसे अच्छी दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं।' 'आप कभी उस आनंद के बारे में नहीं जान पाएंगी, जो आप मेरे जीवन में लेकर आई हैं। मैं हर दिन आपके लिए आभारी हूं।'
पूजा ने शेयर किए तीन फोटो
पूजा भट्ट ने जो फोटो शेयर किए, जिनमें से एक में वो बेबी आलिया के साथ दिख रही हैं। दूसरे फोटो में आलिया और पूजा एक-दूसरे से मुंह फेरकर मुस्कुरा रही हैं। वहीं तीसरी तस्वीर फैमिली पिक है, जिसमें तीनों बहनों के अलावा पिता महेश और मां सोनी राजदान भी नजर आ रहे हैं।
महेश भट्ट ने की दो शादी
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर महेश भट्ट ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी किरण भट्ट से हुई थी। जिनसे उनकी दो संतान हैं, बेटी पूजा और बेटा राहुल। किरण से अलग होने के कुछ साल बाद महेश ने एक्ट्रेस सोनी राजदान से दूसरी शादी की। जिनसे उनकी दो बेटियां हुईं, शाहीन और आलिया।



Happy Birthday