भोपाल. आखिरकार, सोमवार को बड़े तालाब पर म्यूजिकल फ्लोटिंग फाउंटेन का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस फाउंटेन के जरिए बनने वाले पानी के परदे पर महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म के साथ इस फाउंटेन का शुभारंभ किया। अगले कुछ दिनों तक यही फिल्म दिखाई जाएगी।
भोपाल का इतिहास वाॅटर स्क्रीन पर प्रदर्शित करने के लिए इतिहासकारों की समिति बनाई जाएगी। खास बात यह है कि मनोरंजन के साथ बड़े तालाब का रोजाना 20 लाख लीटर पानी भी साफ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल के साथ एमपी की पहचान बनाना मेरा लक्ष्य है। भोपाल को सुरक्षित बनाए रखने बेहतर मास्टर प्लान बनाना होगा।
धुनों पर थिरक उठीं बूंदें, पानी की परत पर उभरे भोज
म्यूजिकल फाउंटेन का पहला शो एसओएस बालग्राम के दिव्यांग बच्चों को समर्पित किया गया। अगले एक सप्ताह तक शो मुफ्त चलेगा। इसके बाद 40 रुपए प्रति व्यक्ति का टिकट होगा। यह फाउंटेन करीब आठ करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है।
महापौर ने सीएम से मांग की कि भोपाल का सही इतिहास लोगों तक पहुंचे, इसके लिए इतिहासकारों की समिति बनना चाहिए। इस पर महापौर से सीएम बोले-इसमें संस्कृति को भी शामिल करें। समिति बना देंगे। महापौर मुझे भोपाल के भविष्य का प्लान बनाकर दें। कार्यक्रम में(बाएं से) नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह, मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा व महापौर आलोक शर्मा मौजूद रहे।
खास यह भी
टिकट दर कम करने पर विचार -निगम आयुक्त बी विजय दत्ता ने कहा कि फाउंटेन के शो को लोकप्रिय बनाने के लिए टिकट दर कम करने पर भी विचार किया जाएगा।
ये नहीं आए: कार्यक्रम में भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा भारती, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अारिफ अकील, कांग्रेस विधायक अारिफ मसूद, भाजपा विधायक विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा और कृष्णा गौर भी नहीं आईं।