फिर चलेगी हैदराबाद-जयपुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

 रेल प्रशासन ने एक बार फिर हैदराबाद-जयपुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की घोषणा कर दी है। लेकिन अब इस स्पेशल को स्थाई रूप से चलाने की मांग भी उठने लगी है।


रेल उपयोगकर्ता व सलाहकार समिति के सदस्यों का कहना है कि जब यह ट्रेन यात्रियों के लिए खासी उपयोगी है, तो इसका संचालन बीच-बीच में बंद क्यों कर दिया जाता है। जबकि संचालन लगातार या स्थाई रूप से किया जाना जरूरी हो गया है। समिति के एक सदस्य निरंजन वाधवानी ने रेलवे जीएम को भी पत्र भेजकर इस ट्रेन को स्थाई रूप से चलाने की मांग की है। इस बीच रेल प्रशासन ने ट्रेन के दिसंबर का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 


जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 02731-02732 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल के रूप में ही चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 02731 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल 27 दिसम्बर तक प्रति शुक्रवार चलाई जाएगी। वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 02732 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल 29 दिसम्बर तक हर रविवार को चलेगी। कुल मिलाकर इस ट्रेन को फिलहाल दोनों ओर से 04-04 फेरे में फिर से चलाया जाएगा। इसके टाइम-टेबल में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।


कुल 21 कोच रहेंगे
यह ट्रेन एक एसी-2, पांच एसी-3, 10 स्लीपर श्रेणी, 03 जनरल कोचों के साथ चलेगी। यह गाड़ी हैदराबाद से चलकर खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन से होते हुए जयपुर पहुंचेगी।